प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना /आयुष्मान कार्ड क्या है

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा ऐसे वर्गो के नागरिकों को सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है। भारत सरकार द्वारा इस उद्देश्य को लेकर इस योजना को शुरू किया गया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है और अपने स्वास्थ्य का उपचार ना कर सके ऐसा व्यक्ति उपचार से वंचित ना रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन तारीख 25 सितंबर के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना यानी कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था।

आज इस लेख के माध्यम से हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को प्रदान करने वाले हैं।जिसे जानने के बाद आप भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक पढ़ना होगा। यदि आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को हासिल करना चाहते हैं। और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंतिम शब्द तक अवश्य पढ़ना है। ‌

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया है इस योजना के तहत ऐसे नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है जो कि गरीबी रेखा से नीचे का जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे नागरिकों को इस योजना के तहत ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया किया जाता है। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को लांच किया था।

इस योजना से गरीब वर्गीय परिवारों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। गरीब वर्गीय परिवार के नागरिक अपने आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से अपने उपचार से वंचित रहते हैं लेकिन इस योजना से जुड़ कर वह अब अपना उपचार करवा सकेंगे। भारत सरकार के द्वारा इस योजना के तहत देश के 40 करोड से भी अधिक नागरिकों को कवर किया जाना है।

जो भी नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

हमारे देश में ऐसे अनेक सारे परिवार मौजूद हैं क्योंकि आर्थिक तंगी के चलते हैं। अस्पतालों में अपना उपचार नहीं करवा पाते हैं यह अपना इलाज करवाने में असमर्थ रहते हैं। देश के ऐसे नागरिकों के लिए इस योजना के तहत ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाता है जिसके चलते उनके इलाज को अस्पतालों में मुक्त रूप से किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि गरीब वर्गीय परिवार को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना।

आयुष्मान भारत योजना के तहत ट्रांसजेंडरों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा।

24 अगस्त 2022 को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के बीच में एक समझौता किया गया है जिसमें कि समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के अनुसार ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर आने वाले खर्च का भी वहन किया जाएगा। देश के पंजीकृत 4.80 लाख ट्रांसजेंडरों की सूची को अब तक आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है।

ऐसे ट्रांसजेंडर जोकि सामाजिक न्याय मंत्रालय के द्वारा पंजीकृत नहीं किए गए हैं अगर वहां भी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए वह सामाजिक न्याय में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • 23 सितंबर 2018 को हमारे देश के माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना/ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना को मुख्य रूप से प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा लाभार्थियों को ₹5 लाख तक का बीमा दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ इस योजना के पात्र होने वाला कोई भी नागरिक भारत के किसी भी कोने से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • जुलाई महीने तक इस योजना के तहत लगभग 23000 अस्पतालों को केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य सरकारों के द्वारा empanell किया है।
  • यह एक ऐसी योजना है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना माना गया है।
  • इस योजना का संचालन लगभग भारत देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाता है लेकिन केवल दिल्ली पश्चिम बंगाल उड़ीसा यहां पर इन योजनाओं का संचालन नहीं किया जाता है।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ

  • इस योजना से जुड़ कर कमजोर वर्गीय परिवार को अपने उपचार के लिए को नहीं करना होता है।
  • वर्तमान समय में इस इस योजना से 10 करोड़ से भी अधिक परिवार जुड़ चुके हैं।
  • इस योजना के तहत ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। ‌
  • ऐसी योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज करवाया जाता है तथा चिकित्सा दवाई की लागत सब इस योजना के अंतर्गत है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जांच कैसे करें।

Step 1. ऐसे कोई भी नागरिक जो कि इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए अपनी पात्रता को चेक करना चाहते हैं तो यह नीचे पात्रता चेक करने की जानकारी दी गई है जिसके अनुसार नागरिक अपनी पात्रता को चेक कर सकता है।।

Step 2. अपनी पात्रता को चेक करने के लिए सबसे पहले तो आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

Step 3. वहां पर होम पेज पर आपको आई एम एलिजिबल का ऑप्शन दिखाई देगा तो अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करने के लिए यानी कि अपनी पात्रता को चेक करने के लिए आपको उस ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

Step 4. अब आपको योग्य अनुभाग के तहत यहां पर लॉग इन करना है। मोबाइल नंबर और ओटीपी का सत्यापन करना है। ‌

Step 5 अब आपको नए पेज पर दो विकल्प नजर आएंगे जिसमें पहले वाले में आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 6 अब दूसरे नंबर वाले ऑप्शन पर आपको तीन श्रेणियां नजर आएगी जिसमें आपको अपने राशन कार्ड और मोबाइल नंबर से खोजें चाइना में से किसी भी एक श्रेणी का चुनाव करना है और उसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ।

एक और अन्य तरीका भी है जिसे अपनाकर आप अपनी पात्रता को जान सकते हैं। अगर कोई नागरिक जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी पात्रता को जांच ना चाहता है तो इसके लिए उस नागरिक को सबसे पहले तो जन सेवा केंद्र में जाना है वहां पर एजेंट द्वारा कोई दस्तावेजों की मांग की जाएगी तो मांग किए जाने वाले संपूर्ण दस्तावेजों को वहां पर जमा कर देना है इसके बाद उन दस्तावेजों के जरिए जब उन्हें चेक कर लिया जाएगा तब आपको बता दिया जाएगा कि आप पात्र है या नहीं है।

आयुष्मान भारत योजना ऐप को डाउनलोड कैसे करें

आयुष्मान भारत योजना ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करने पर आप बड़ी आसानी से आयुष्मान भारत योजना ऐप को डाउनलोड करके अपनी आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग कर पाएंगे।

Step 1. आसमान भारत योजना ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है।

Step 2. गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको आयुष्मान भारत लिखकर दर्ज कर देना है और सर्च कर देना है।

Step 3. अब आपके सामने अनेक सारे मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएंगे जिसमें से आपको ऑफिशल आयुष्मान भारत ऐप पर क्लिक कर देना है।

Step 4.  तो अब आपको  इनस्टॉल का बटन मिलेगा उस बटन पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।

Step 5. इस प्रकार जवाब इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक कर देंगे तब आपके मोबाइल में वह आयुष्मान भारत एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें

जो भी नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। उसके नीचे स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे फॉलो करके व्यक्ति रजिस्ट्रेशंस के लिए आवेदन कर सकता है।

Step 1. सबसे पहले तो नागरिक को अश्विन भारत योजना के लिए आवेदन के लिए जनसेवा में जाना होगा और वहां पर अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी को जमा करवाना होगा।

Step 2. अब इसके बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी यानी कि आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और फिर आपके पंजीकरण को सुनिश्चित करेंगे और उसके बाद आपके पंजीकरण को प्रदान आपको प्रदान कर दिया जाएगा।

Step 3. अब कुछ समय पश्चात यानी कि 10 से 15 दिन के अंदर अंदर आपको आयुष्मान भारत द गोल्डन कार्ड दिया जाएगा और इस प्रकार आप आसानी से कार्ड को हासिल करके अपना आवेदन सफल कर पाएंगे।

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना /आयुष्मान कार्ड क्या है। अब आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड की जानकारी को जान चुके हैं कि यह योजना आपके लिए किस प्रकार बेहतर हो सकती है और इसके लिए आपको आवेदन कैसे करना है तथा इस 1 कार्ड को प्राप्त कैसे करना है इससे आपको क्या क्या लाभ है इसके अतिरिक्त भी हमने और भी कई जानकारी को जाना है हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा अगर आज आप को इस लेख के माध्यम से कुछ भी सीखने को मिला है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो उसे भी आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Leave a Comment