उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा खसरा खतौनी निकालने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है मैं आपको बहुत ही ज्यादा सरल तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपना खसरा खतौनी नंबर निकाल सकते हैं वह भी अपने मोबाइल की मदद से तो आइए जानते हैं कि आप कैसे खसरा खतौनी नंबर निकाल सकते हैं बहुत ही सरल तरीके से I
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जमीन से जुड़ी सारी जानकारी खसरा खतौनी में दर्ज होती है खसरा खतौनी के द्वारा ही पता चलता है कि जमीन का मालिक कौन है और किसी व्यक्ति के पास कितना जमीन है वह सभी जानकारी हमको खसरा खतौनी किस नंबर से मिलता है जब भी हमको पुराने समय में खसरा खतौनी नंबर की जरूरत पड़ती थी तो हमको सरकार के चक्कर काटने पड़ते थे तब जाकर हमको खसरा खतौनी नंबर मिलता था लेकिन अभी वैसा नहीं है अब हम लोग अपने घर बैठे खसरा खतौनी नंबर को निकाल सकते हैं बिना किसी दिक्कत के I
खसरा खतौनी नंबर निकालने की सुविधा राज्य अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है जिससे हम लोग बहुत ही आसानी से अपने राज्य के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खसरा खतौनी नंबर को निकाल सकते हैं I
खसरा खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन ?
तो तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से खसरा खतौनी नंबर निकाल सकते हैं
- आपको सबसे पहले अपने राज्य के भूअभिलेख की ऑफिशल साइट को अपने मोबाइल में खोल लेना है I
- अभी आप को Get B1/P।। विकल्प को चुना है
- अभी आपको कोई जानकारी को भरना है जैसे आपका जिला तहसील राज्य और जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है आपको सभी जानकारी को भरना है
- आगे आपको नामवर को सेलेक्ट करना है और अपना नाम लिखकर आपको सर्च करना है I
- अभी आपको आपका खसरा खतौनी नंबर मिल जाएगा
आप इस प्रकार बहुत ही ज्यादा सरलता से अपने खसरा और खतौनी नंबर को खोज सकते हैं हमने आपको आज के लिखकर बताएं कि आपके ऐसे खसरा खतौनी नंबर को खोज सकते हैं वह भी बिना कहीं जाए I